Weather Update In June, the weather will show its attitude like this, the weather condition will be like this in Delhi-NCR

Weather Update: जून में मौसम कुछ इस तरह दिखाएगा अपना रुख, ऐसा रहेगा Delhi-NCR में मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. रविवार की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इन दिनों दिल्ली में कभी तेज़ धूप, कभी अचानक आंधी-तूफान तो कभी उड़ते हुए बूंदें, वहीं कभी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में जून के महीने में लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत जरूर मिल सकती है. इस दौरान मौसम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में.

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आजकल मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. दिल्ली, यूपी समेत हरियाणा राजस्थान और अन्य उत्तरी भारत के राज्यों में खूब बारिश देखने को मिल रही है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आने से लोगों को काफी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक 4 जून, रविवार को भी बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सफदरजंग, लोधी रोड, आया नगर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बहादुरगढ़ समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के आसार है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

कुछ ऐसा रहेगा जून में मौसम का हाल:

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के 6 जून तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद जताई है. आंधी बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जून के पूरे महीने में अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. अगर बात करें राजस्थान की तो मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में दिन के समय में थोड़ी बहुत गर्मी जरूर बनी रहेगी लेकिन शाम ढलते-ढलते तेज़ हवा चलेगी और इस दौरान बारिश होने की संभावना भी रहेगी.

जून में आखिर क्यों नहीं पड़ रही गर्मी?, जानें वजह:

उत्तरी मैदानी इलाकों में आंधी, तेज़ हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है जिसकी वजह से गर्मी से राहत तो मिली रही है. इसके साथ ही लू से भी काफी राहत है. ऐसे में यही वजह है कि इन दिनों लू और गर्मी से काफी राहत है भले ही दिन में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को जरूर मिलती है लेकिन शाम ढलते-ढलते तेज़ हवाओं से काफी राहत मिलती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *