Uttarakhand Weather: मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26,27 और 28 जून को उत्तराखंड राज्य के की जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस मौसम के बदलाव को ही मॉनसून के आने का संकेत माना जा रहा है.भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को सचेत रहने की चेतावनी भी दी है.
प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश:
प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में 26 से 28 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है. नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के किसी-किसी क्षेत्र में 28 जून को भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, नदी-नालों के जलस्तर का बढ़ना, सड़के जाम होना और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर प्रदेश के लोगों को एतिहात बरतने की सलाह दी है.