Urfi Javed Braless Urfi Javed was seen roaming the streets of Mumbai with a broken heart, spread the magic of beauty, watch video

Urfi Javed Braless: टूटे दिल के साथ मुंबई की गलियों में घूमती नजर आईं उर्फी जावेद, जमकर बिखेरा हुस्न का जादू, देखिए वीडियो

Urfi Javed Braless: ऊर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी लुक्स के लिए चर्चाओं में रहती हैं. फैशन और ड्रेसिंग सेंस के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है. उर्फी ऐसी चीजों से ड्रेस बना लेती हैं, जिनके बारे में आप और हम या कोई भी कभी सोच भी नहीं सकता. हाल ही में एक बार उर्फी ऐसी ड्रेस में दिखीं जिसे देख एक बार फिर से फैंस का सिर चकरा रहा है. इस बार उर्फी जावेद ने टूटे दिल से ऐसा टॉप बनाया है जिसकी वजह से उनकी ड्रेस लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

क्या खास है उर्फी के इस लुक में?

उर्फी जावेद ने इस लुक में रेड कलर का स्कर्ट-टॉप पहना हुआ है. यह कोई मामूली स्पॉट आपकी तरह नहीं दिखाई दे रहा बल्कि उन्होंने टूटे दिल का इस्तेमाल करते हुए अपना क्रॉप टाॅप तैयार किया है. इस क्रॉप टॉप के फ्रंट साइड से उर्फी ने टूटे हुए दिल से कवर किया है और उस दिल को स्ट्रैप से पीछे की तरफ बांधते हुए टाॅप को बैकलेस लुक दिया है. क्रॉप टॉप के साथ नीचे से उन्होंने रेड कलर की मिनी स्कर्ट को कैरी किया है. इस लुक में उर्फी का हेयर स्टाइल भी चार चांद लगा रहा है. इस आउटफिट में उर्फी एकदम डाॅल की तरह लग रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed: हद से ज्यादा बोल्ड दिखीं ऊर्फी, बिना ब्रा के सिर्फ हाथों से ढका बदन

वायरल हो रही है उर्फी के टूटे दिल के लुक की वीडियो:

हमेशा की तरह है उसी का यह लोग भी उनके अब तक के लुक्स में से सबसे अलग है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाया है और साथ में बहुत ही लाइट मेकअप कर अपने पूरे आउटफिट को स्टाइलिश लुक में तैयार किया है.

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed Bold Video: फोटो शूट के दौरान लड़खड़ाई ऊर्फी जावेद, लोगों ने कहा-पहले से ही गिरी हो, और कितना गिरोगी?

हमेशा की तरह सोशल मीडिया उर्फी के नए लुक पर मिलती-जुलती प्रतिक्रिया मिल रही है. नए लुक को लेकर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *