bhojpuri romantic song rani chatterje and khesari lal yadav

Bhojpuri Romantic Song: आधी रात में रानी चटर्जी ने खेसारी से कहा लाभ उठाओ, वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Romantic Song:आजकल भोजपुरी गानों का ट्रेंड जमकर चल रहा है. भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर अलग ही तहलका मचाए हुए हैं. इन दिनों रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव का बेहद ही रोमांटिक भोजपुरी गाना(Bhojpuri Romantic Song) वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपके मुंह से उफ्फ जरूर निकलेगा.

भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव (Rani Chatterjee and Khesari Lal Yadav) की जोड़ी हिट जोड़ी में से एक है. दोनों ने ही साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है.

Bhojpuri Romantic Song

रानी चटर्जी और खेसारी लाल का वायरल हो रहे इस गाने में रानी चटर्जी खेसारी लाल को रात में मौके का फायदा उठाने के लिए कहती हैं. वायरल हो रहे इस गाने का नाम ‘मौका के लाभ ला पजा में दब ला’. गाने में खेसारी लाल रानी चटर्जी के साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

मौका के लाभ ला पजा में दब ला

गाने में रानी चटर्जी खेसारी लाल को कहते हैं मौके का फायदा उठाओ अपने पंजे में दबाकर रखो. वहीं, खेसारी लाल कहते हैं छूने से रुठते हो, अपने होंठ खाते हो, अब मेरे लिए भी अपना चावल छोड़ दो. यह वायरल गाना रोमांच से भरपूर है. इसे देखकर आप अपने होश खो बैठेंगे.

Bhojpuri Romantic Song: Video

यह वायरल गाना खेसारी लाल और रानी चटर्जी की फिल्म जानत का है. इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि अब तक इस वायरल वीडियो को 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसे BIG STAR Bhojpuri Youtube Channel पर अपलोड किया गया है. रानी चटर्जी और खेसारी लाल की जबरदस्त जोड़ी को देखकर फैंस इनकी हॉट केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *