Udit Narayan Kissing Controversy किस कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुद का उड़ाया मजाक, पिंटू की पप्पी ट्रेलर लॉन्च में बोले उदित की पप्पी…

Udit Narayan Kissing Controversy : किस कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुद का उड़ाया मजाक, पिंटू की पप्पी ट्रेलर लॉन्च में बोले उदित की पप्पी…

Udit Narayan Kissing Controversy : सोशल मीडिया पर बीते दिनों उदित नारायण के शो के दौरान अपनी फैन को किस करने का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस किस कंट्रोवर्सी के बाद सभी उदित नारायण रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे.

Udit Narayan Kissing Controversy किस कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुद का उड़ाया मजाक, पिंटू की पप्पी ट्रेलर लॉन्च में बोले उदित की पप्पी…
Udit Narayan Kissing Controversy किस कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने खुद का उड़ाया मजाक, पिंटू की पप्पी ट्रेलर लॉन्च में बोले उदित की पप्पी…

हाल ही में उदित नारायण एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे. वहां उन्होंने अपने वायरल किसिंग वीडियो पर बात की जिसे सुन वहां मौजूद लोग हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए. आप भी उदित नारायण की ‘उदित की पप्पी’ वाली बात सुनेंगे तो आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर सकेंगे. आईए जानते हैं पूरी बात…

Desi Aunty Sexy Video : लिफ्ट में ही साड़ी का पल्लू गिराकर देसी भाभी ने दिखाई सेक्सी अदाएं

वैसे तो उदित नारायण अपनी सुरीली आवाज और फेमस गानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बीते दिनों उनका एक वीडियो सामने आया, जो उनकी स्टेज परफॉर्मेंस का था. इस दौरान उन्होंने एक महिला को गले लगाया और किस कर लिया. उदित नारायण के इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी विवाद मच गया था. बता दें कि उदित नारायण की इस किस कंट्रोवर्सी(Udit Narayan Kissing Controversy) को कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में लिया. वहीं, कुछ ने इसे अनुचित बताया था. अब इस घटना पर खुद सिंगर उदित नारायण ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया है.

Udit Narayan's reaction on his Kissing Controversy

उदित नारायण ने ‘किस कंट्रोवर्सी’ को लेकर उड़ाया खुद का मजाक

हाल ही में उदित नारायण फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. यहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं ‘पिंटू की पप्पी’ फिल्म के टाइटल को बदल देना चाहिए. टाइटल तो बहुत खूबसूरत है ‘पिंटू की पप्पी’ लेकिन ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं है? वह आगे बोलते हैं कि इस फिल्म का अभी रिलीज होना भी एक इत्तेफाक ही है.

Neha Bhasin Hot Photos : एक्ट्रेस ने बिकनी में मचाया तहलका, यहां देखें नेहा भसीन का बोल्डनेस से भरपूर सेक्सी फोटो

उदित ने बताया किस कंट्रोवर्सी के वीडियो को 2 साल पुराना

सिंगर उदित नारायण ने इंटरनेट पर वायरल होकर हलचल मचा रही किस वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि वह वीडियो हाल ही का नहीं है, बल्कि 2 साल पहले का वीडियो है, जब वह ऑस्ट्रेलिया गए थे.

उदित ने कहा ‘मेरा दिल साफ है’

Udit Narayan Kissing Controversy : अपनी अपनी वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उदित नारायण मीडिया पर्सन से बात करते हुए कहा ‘मैं शर्मिंदा नहीं हूं. मुझे शर्मिंदगी क्यों होनी चाहिए? मैंने जो किया वह गंदी चीज नहीं थी, मेरा दिल साफ है. अगर लोगों को मेरे और मेरे फैंस के बीच इस प्योर लव में कुछ गंदा दिख रहा है तो मुझे उन पर तरस आता है.

Ghee Khane Ke Nuksan : सावधान ! घी खाना इन लोगों के लिए हानिकारक, यहां जानें घी खाने के नुकसान

काले फटे होठ होंगे इस तरह गुलाबी, यहां जानें होंठों की देखभाल कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *