Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग ही जगह बना चुका है. दर्शकों के बीच यह शो बेहद ही पसंदीदा बना हुआ है. इस शो में अब तक कई कलाकार आए और गए हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है.अक्सर यह शो इसके नए कैरेक्टर के आने और पूराने करैक्टर के जाने की वजह से अक्सर हेडलाइंस में बना रहता है. हाल ही में अब शो में सचिन श्रॉफ की नए तारक मेहता के तौर पर एंट्री हुई है. इसका पहला एपिसोड भी निकल चुका है जिसे देखकर फैंस इंप्रेस नजर नहीं आए.
आपको बता दें कि लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा जो कि पहले तारक मेहता का किरदार निभाते थे, उनके रिप्लेसमेंट की बातें हो रही थी. काफी इंतजार के बाद आखिरकार गोकुलधाम में तारक मेहता के किरदार में सचिन श्रॉफ की एंट्री हो गई. लेकिन शो के फैंस को मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ कुछ खास जच नहीं रहे हैं.
फैंस को याद आए पुराने तारक मेहता- मीम की आई बाढ़:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस ने तारक मेहता के किरदार के लिए सोने शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को देखकर इंटरनेट पर अपने दिल की बात खुलकर कहने शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इसके लिए मीम की बाढ़ आ चुकी है.
आप एक बार इन ट्वीट्स पर नजर डालिए:
Please makers bid adieu to the show no need to drag and ruin such a beauty. #TMKOC pic.twitter.com/k1RaiZQSKQ
— आकृति शाह (@aaku84) September 13, 2022
Literally me watching the new episodes of TMKOC#TMKOC pic.twitter.com/GzmEZT5xsu
— Adit Jain (@thenameisadit) September 13, 2022
इसे भी पढ़ें: Urfi Javed: हद से ज्यादा बोल्ड दिखीं ऊर्फी, बिना ब्रा के सिर्फ हाथों से ढका बदन
Miss old Tmkoc cast😥 pic.twitter.com/9JIo14DnU7
— A (@AppeFizzz) September 13, 2022