Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal also left the show Jethalal is not seen in 'Tarak Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah', fans asked questions when he went to visit America

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने भी छोड़ दिया शो? ‘तारक तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं दिखाई दे रहे जेठालाल, अमेरिका घूमने निकले तो फैंस ने पूछे सवाल

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल टीवी जगत में सबसे पॉपुलर शो है. कई सालों से यह शो दर्शकों के बीच अपनी एक अलग ही जगह बना चुका है. दर्शकों के बीच यह शो बेहद ही पसंदीदा बना हुआ है. इस शो में अब तक कई कलाकार आए और गए हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है.अक्सर यह शो इसके नए कैरेक्टर के आने और पूराने करैक्टर के जाने की वजह से अक्सर हेडलाइंस में बना रहता है.

इसे भी पढ़ें: Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैंस को नहीं भा रहे नए तारक मेहता, याद आने लगे शो के पुराने एपिसोड

नए एपिसोड में नहीं दिखाई दे रहे जेठालाल:

बीते दिनों शो से कई पुराने और सीनियर एक्टर ने शो को किसी न किसी वजह से छोड़ा. हाल ही में सीनियर एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ दिया है. वह अपना पोयर्टी शो की मेजबानी में व्यस्त हो गए हैं. लेकिन अब शो के नए एपिसोड में पूरे शो के सेंट्रल अट्रैक्शन दिलीप जोशी यानी जेठालाल दिखाई नहीं दे रहे हैं. दिलीप जोशी इस समय शो की शूटिंग छोड़कर अमेरिका में अपना क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन शो के नए एपिसोड में जेठालाल के ना दिखने पर वो के फैंस और मनोरंजन जगत में यह सुगबुगाहट चल रही है कि क्या जेठालाल ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ने का मन बना लिया है. इससे फैंस के बीच बेहद ही नाराज़गी भी दिखाई दे रही हैं. लोगों ने तो मेकर्स को साफ कह दिया कि अगर जेठालाल को रिप्लेस किया गया तो वह सीरियल देखना है छोड़ देंगे.

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed Braless: टूटे दिल के साथ मुंबई की गलियों में घूमती नजर आईं उर्फी जावेद, जमकर बिखेरा हुस्न का जादू, देखिए वीडियो

जेठालाल मना रहे छुट्टियां:

हालांकि अभी तक शो के मेकर्स या दिलीप जोशी की तरफ से ऐसी कोई भी बात नहीं कही गई है जिसमें शो छोड़ने की बात हो. हालांकि सच तो यह है कि जेठालाल इस समय अपनी छुट्टियां मना रहे इस समय वह यूएएस में घूम रहे हैं और वहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दिलीप जोशी वहां के लोकप्रिय और खूबसूरत लोकेशन पर मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *