Shinzo Abe Death: फेसबुक और टि्वटर जिसे मेटा संचालित करती है, कंपनी ने कहा कि वे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से संबंधित ऐसे सभी वीडियो को अपने मंचों से हटा रही है जिसमें नुकसानदेह सामग्री के नियमों का उल्लंघन किया गया है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बहुत से इस तरह के वीडियो मौजूद हैं जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दो बार गोली मारी है. इसके साथ ही बहुत से ऐसे वीडियो भी मौजूद है जो हमले के फौरन पहले या हमले के तुरंत बाद के हैं जिसमें गोली चलने के दृश्य भी शामिल है. ऐसे में ये वीडियो नुकसानदेह सामग्री के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
आबे को भाषण के दौरान मारी गई थी गोली:
आबे ने 2020 में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. आबे को गोली उस समय मारी गई जी जिस समय वह भाषण दे रहे थे. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मेटा डिलीट करेगा सारी नुकसानदेह सामग्री:
मेटा के मुताबिक इस हमले के किसी भी तरह के दृश्यों को दिखाने वाली वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर से डिलीट कर दिया गया है और संदिग्ध के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिए गए हैं.
मेटा ने अपने बयान में कहा कि हम अपने मंच के द्वारा किसी भी तरह के हिंसा और नुकसानदेह व्यवहार को ना बर्दाश्त करते हैं और ना ही आगे करेंगे. ऐसे में हम अपने मंजू को सुरक्षित रखने के लिए इस घटना से संबंधित सभी तरह की सामग्री को जो हमारे नियमों का उल्लंघन करती है उसे हटाने की दिशा में काम कर रहे हैं.