Puneet Superstar gave a controversial statement regarding Salman Khan's love life, will Salman take action

Puneet Superstar ने Salman Khan की लव लाइफ को लेकर दे डाला विवादित बयान, सलमान लेंगे एक्शन?

Puneet Superstar: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT 2) के शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गए. बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को इस बार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा है. शो में इस बार 24 घंटे के अंदर ही पहला एनिमेशन देखने को मिल गया था. इस एलिमिनेशन में सोशल मीडिया स्टार कॉमेडियन पुनीत कुमार और पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar घर से बेघर हो गए थे.

पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडियन वीडियो के लिए जाने जाते हैं. उन्हें लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार के नाम से भी जाना जाता है. पुनीत के घर से एलिमिनेट होने के बाद उनका एक इंटरव्यू वीडियो सामने आ रहा है. इस इंटरव्यू में वह शो के होस्ट सलमान खान(Salman Khan) की लव लाइफ पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, पुनीत की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके फैंस भी उन्हें सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

पुनीत सुपरस्टार का यह इंटरव्यू वीडियो विरल भयानी(viralbhayani) के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में सामने वाला व्यक्ति नीचे सवाल करता है कि सलमान खान उनका मजाक उड़ा रहे थे कि पुनीत की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो इस पर खूनी सुपरस्टार ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सलमान भाई को यह पूछना चाहता हूं कि उन्होंने मुझसे यह सवाल तो किया लेकिन उनके पास कौन सी गर्लफ्रेंड है एक आती है दूसरी आती है… इस वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ पुनीत के जबरदस्त फैन उनको सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस पुनीत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Adipurush में मंदोदरी का रोल निभाने वाली हिरोइन हुस्न की अप्सरा! तस्वीरें देख आप भी एक्ट्रेस पर हो जाएंगे लट्टू

इस वायरल वीडियो को देखकर लोग लगातार रिएक्शन देते जा रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, भाई जान से पंगा नेवर चंगा. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है, सलमान भाई के लिए इतना मत बोलो, वरना सलमान भाई बोलने लायक नहीं छोड़ेंगे.

हालांकि, पुनीत के फैंस लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार के फुल सपोर्ट में उतरती नज़र आ रही है.

सोशल मीडिया पर Poonam Pandey की बवाल मचा देने वाली तस्वीरें हुई वायरल! बिना पलक झपकाए देखते रह जाएंगे ये फोटो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *