Hindu Religion: आपने हिंदू धर्म के कई पुरुषों को सिर पर चोटी याशिका रखते हुए तो जरूर देखा होगा. ऐसे में कई बार आपके दिमाग में भी यह आया होगा कि आखिर इन्होंने यह चोटी या शिखा क्यों रखी है और इसके पीछे का क्या कारण हो सकता है? तो आइए यहां आपको बताते हैं हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाली शिखा या चोटी रखने के पीछे क्या धार्मिक और वैज्ञानिक कारण है.
चोटी या शिखा रखने के पीछे का धार्मिक महत्व:
हिंदू धर्म में चोटी या शिखा रखना पवित्रता की निशानी है. जन्म से लेकर मरण तक हिंदू धर्म में 16 प्रकार के संस्कार बताए गए हैं, इन सभी संस्कारों का अपना-अपना महत्व है. छोटे बच्चे के पहले, तीसरे, या फिर पांचवें साल में मुंडन संस्कार किया जाता है. इस दौरान बच्चे के सिर पर थोड़े से बाल छोड़ दिए जाते हैं. इसके अलावा सिर पर शिखा या चोटी रखने का संस्कार यज्ञोपवीत या उपनयन, पूजा कर्मकांड यज्ञ आदि कार्यों में भी चोटी रखना आवश्यक होता है.
Kitchen Vastu Tips: अपने घर की रसोई में कभी भी खत्म ना करें ये 4 चीजें, जिंदगी भर रह जाएंगें कंगाल
चोटी या शिखा रखने के पीछे का धार्मिक कारण:
चोटी रखने के पीछे का वैज्ञानिक कारण यह है कि जिस स्थान पर चोटी रखी जाती है. वहां पर मस्तिष्क का केंद्र होता है. इस केंद्र से शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग जैसे बुद्धि और नियंत्रित होते हैं. ऐसे में इस स्थान पर चोटी रखने से सहस्त्रार चक्र जागृत रहता है. इससे बुद्धि, मानव शरीर पर नियंत्रण रखने में सहायता मिलती है. इसके माध्यम से इंद्रियों को नियंत्रण में रखने में भी सहायता मिलती है.
Gold Price Today: सोने के दाम गिरे औंधे मुंह, अब 10 ग्राम गोल्ड इतने रुपये में खरीदें
Pancard Update: पैन कार्ड धारकों के लिए नया नियम! तुरंत करा लें यह जरूरी काम, यहां जानें अपडेट
डिस्क्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी प्रकार की जानकारी सामग्री की सटिकता या विश्वसनीयता को विभिन्न माध्यमों पंचाग/ प्रवचनों/मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संग्रहित कर आप तक पहुंचाई गई है. allinonekhabar.com किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.