Atal Pension Yojana: आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिसमें 10,000 रुपयों की पेंशन दी जाएगी. इस योजना का नाम है ‘अटल पेंशन योजना’(APY). इस योजना को अरुण जेटली द्वारा 2015 में लागू किया गया था. इस योजना की शुरुआत गरीब लोगों के रिटायरमेंट के लिए सेविंग पर ध्यान देने के लिए की गई थी.अगर इस योजन से पति-पत्नी जुड़ते हैं तो दोनों ₹10000 तक प्रतिमाह पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इसकी गारंटी सरकार देती है. ऐसे में अगर बुढ़ापे में पति पत्नी दोनों को मिलाकर ₹10000 तक हर महीने की पेंशन मिलती है तौर फिर आर्थिक पर पर यह योजना आपके भविष्य को साकार करने के लिए बेहद ही लाभदायक है.
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत आप अपनी उम्र के हिसाब से निवेश करते हैं. इसके बाद आप को कम से कम 1000, 2000, 3000 या 4000 रुपयों और अधिकतर 5000 रुपयों तक की मासिक पेंशन मिल सकती है.
कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा?
- अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल तक है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
- इस योजना में नॉमिनेशन करने के लिए आपके पास मात्र बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना चाहिए.
- एक व्यक्ति के पास केवल एक ही अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे, उतना ही अधिक लाभ मिलेगा.
- इस योजना के लिए आपको मात्र रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
APY का फॉर्म कहां से करें प्राप्त?
- अटल पेंशन योजना का फॉर्म आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं.
- आप प्रतिभागी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइटों से भी फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर APY बैंक खाता खोलने का फॉर्म हासिल कर सकते हैं.
- इस योजना का फॉर्म हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, बांग्ला, ओडिया, तमिल और तेलुगु जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है.